छत्तीसगढ़राजनीति

कांकेर मुठभेड़ में बयानबाजी: मारे गए नक्सलियों को सुप्रिया श्रीनेत ने बताया शहीद, तो डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा

रायपुर। अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सुप्रिया श्रीनेत एक बार फिर मारे गए नक्सलियों को शहीद बताकर सुर्खियों में आ गई है। कुछ दिन पहले ही फिल्म अभिनेत्री और लोकसभा प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ बयान देकर विवादों में घिरी थी। अब उनके बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोकतंत्र पर प्रहार बताया।

जानिए क्या है पूरा मामला

16 अप्रैल को कांकेर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में 29 नक्सली ढेर हो गए। जिसके बाद से विपक्षियों की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। जहां एक ओर पूर्व सीएम ने नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताया। फिर शाम होते तक अपने बयान पर सफाई भी देते हुए दिखे। और मुठभेड़ को जवानों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। वही कांग्रेस के बयानों पर बीजेपी ने पलटवार करना शुरू कर दिया है। वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने कांकेर नक्सली हमले में मारे गये नक्सलियों को शहीद बताया है। ना सिर्फ शहीद बताया, बल्कि उनके प्रति अपनी संवेदना भी जतायी है। इधर सुप्रिया के इस बयान पर बवाल मच गया है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सुप्रिया श्रीनेत के इस बयान पर तीखी आपत्ति जतायी है।

इधर, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा मारे गए नक्सलियों को शहीद बताए जाने पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का ये निकृष्ट बयान…लोकतंत्र पर प्रहार है। सुरक्षा बलों के मनोबल पर प्रहार है।सुरक्षा बलों के पराक्रम पर प्रहार है।छत्तीसगढ़ और बस्तर की जनता पर प्रहार है। नक्सलियों को शहीद मानने वाली कांग्रेस ने 5 साल बस्तर में इसी मानसिकता से कार्य किया है।शर्मनाक।



Related Articles

Back to top button