Raffle की उड़ान पर राजनाथ की हुकांर, बोले- भारत की ओर आंख उठाने वालों के लिए कड़ा संदेश

अंबाला। (Raffle) चीन के साथ लंबे समय से सीमा पर चल रही तनातनी के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि रफाल लड़ाकू विमान से वायु सेना की ताकत और क्षमता कई गुना बढ गई है। यह भारत की ओर आंख उठाने वालों के लिए बड़ा और कड़ा संदेश है।  

36 रफाल (Raffle)लड़ाकू विमानों की पहली खेप के पांच विमान यहां वायु सेना स्टेशन पर एक समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांसीसी रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले की मौजूदगी में वायु सेना के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन में विधिवत रूप से शामिल किएगये। ये पांचों विमान गत 27 जुलाई को भारत लाये गये थे।

Bilaspur: पीडीएस के चावल में बड़ी हेराफेरी, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन, आखिर कब होगी कार्रवाई? Video

सर्व धर्म पूजा के साथ राफेल शामिल

रफाल(Raffle) को शामिल किये जाने से पहले वायु सेना स्टेशन पर सर्व धर्म पूजा की गयी जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों ने अपनी ओर से पूजा अर्चना की। इस मौके पर राफाल विमानों ने भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के साथ साथ सुखाई विमानों के साथ तालमेल बैठाते हुए शक्ति तथा तालमेल और जौहर का प्रदर्शन किया।

चीन और पाकिस्तान को परोक्ष रूप से कड़ा संदेश

सिंह ने बाद में वायु सैनिकों तथा अधिकारियों को संबोधित करते हुए रफाल विमानों की ताकत का उल्लेख करते हुए चीन और पाकिस्तान को परोक्ष रूप से कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा , “ आज इनका शामिल होना, पूरी दुनिया, ख़ासकर हमारी संप्रभुता की ओर उठी निगाहों के लिए एक “बड़ा और कड़ा” संदेश है। हमारी सीमाओं पर जिस तरह का माहौल हाल के दिनों में बना है, या मैं सीधा कहूँ कि बनाया गया है, उनके लिहाज़ से इन विमानों का शामिल होना बहुत अहम है। ”

Exit mobile version