पुणे पोर्श कांड; येरवडा पुलिस स्टेशन के दो पुलिस अफसर निलंबित, पुलिस आयुक्त की कार्रवाई

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे पोर्श कांड मामले में येरवडा पुलिस स्टेशन के दो पुलिस अफसरों को पुणे आयुक्त ने निलंबित कर दिया है. 19 मई को हुई दुर्घटना के बारे में सीनियर्स को समय पर सूचित नहीं करने के लिए पुलिस निरीक्षक राहुल जगदाले और एपीआई विश्वनाथ टोडकरी को निलंबित कर दिया गया.

जोन-1 के डीसीपी भी थे नाइट राउंड पर
बता दें कि, महाराष्ट्र के पुणे पोर्श कांड में पुलिस की सबसे बड़ी लापरवाही सामने आई थी. पोर्श कार से दो लोगों को कुचलने की घटना के बाद येरवदा पुलिस स्टेशन के दो अफसर घटनास्थल पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने कंट्रोल रूम को इसकी सूचना नहीं दी थी. इस मामले में इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात पहले से ही कही जा रही थी. कहा जा रहा है कि इस दौरान जोन-1 के डीसीपी गिल भी नाइट राउंड पर थे. लेकिन उन्हें इस हादसे की कोई जानकारी नहीं दी गई क्योंकि इन दोनों अफसरों ने कंट्रोल रूम को सूचित ही नहीं किया था. 

Exit mobile version