Protest: नेशनल हाइवे जाम, केन्द्र सरकार के कृषि बिल का विरोध, देखिए किसानों के विरोध प्रदर्शन का ये वीडियो

मनीष@महासमुन्द। (Protest) अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर केन्द्र सरकार द्वारा कॉरपोरेट हितैषी समेत इन मांगों को लेकर किसानों ने आज घोडारी पूल के पास नेशनल हाइवे में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

(Protest)  चक्काजाम के पूर्व किसानों ने नेशनल हाइवे के बाजू में सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए किसान भुगतान संघर्ष समिति के संयोजक व जिला पंचायत सदस्य  जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कथित कृषि कानून किसान, कृषि आम उपभोक्ता विरोधी और कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली कानून है।

Balod: मंत्री अनिला भेड़िया का बालोद प्रवास, मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री ने कही ये बात, Video

(Protest) इस कानून का विरोध अध्यादेश लाये जाने के समय से ही हो रहा है। जो एक देशव्यापी किसान आंदोलन का स्वरूप ले चुका है। देशभर के 360 से अधिक किसान संगठनों के समन्वय से बनी  अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर छत्तीसगढ़ में किसानों , मजदूरों व प्रगतिशील सामाजिक संगठनों जैसे 25 संगठन छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ में शामिल है जो लगातार किसानों के हित में लड़ाई लड़ रही है।

Balod: यातायात ठप, सड़कों पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, आक्रोशित किसानों का हल्लाबोल

Exit mobile version