Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
महासमुंद

Products made from cow dung will be sold on Amazon: बड़े ऑनलाइन शापिंग एप अमेजन पर मिलेगा गोबर के उत्पाद, के 33 से ज्यादा उत्पादों को पोर्टल में देगी जगह

मनीष सवरैया@महासमुंद। (Products made from cow dung will be sold on Amazon) जिले में बने गोबर के उत्पाद अब सबसे बड़े ऑनलाइन शापिंग एप्प अमेजन पर भी बिकेगा. इस बात की पुष्टि अमेज़न की टीम वेदमाता गायत्री गौशाला आकर उत्पाद खरीदनें की बात कहकर कर दिया है. यहां बनाए जाने वाले उत्पाद पर्यावरण तो संरक्षित करते हैं, साथ ही कुछ ऐसे भी उत्पाद हैं जो मोबाइल के रेडिएशन भी कम करती है.

Corona News Update: देश में 97.20 फीसदी गिरावट, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,611 नये मामले सामने, 895 मरीजों की मौत

33 से ज्यादा उत्पादों को पोर्टल में देगी जगह

(Products made from cow dung will be sold on Amazon) जी हां विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शापिंग एप्प अमेजन महासमुंद के वेदमाता गायत्री गौशाला में बनाए जाने वाले गोबर के 33 से ज्यादा उत्पादों को अपने पोर्टल पर जगह देगी. ये उम्मीद जताई जा सकती है कि, यहां के उत्पाद को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगा. दरअसल इसकी शुरुआत छोटे से भुखण्ड हा था. तब बूचड़खाना जा रही 102 गायों को बचाकर किया गया था. और आज यहां 400 से ज्यादा गाये हैं. आज यहां श्री गणेश, श्री लक्ष्मी जी की मूर्तियां बनाने के अलावा गोबर से ही अंतिम संस्कार के लिये लकड़ी भी बनाया जाता है. (Products made from cow dung will be sold on Amazon) खास बात ये है कि यहां बने उत्पाद में मोबाइल पे लगाये जाने वाले गोबर से निर्मित स्टीकर भी बनाए जा रहे हैं, जो मोबाइल के रेडिएशन को कम करता है. दैनिक जीवन में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले ऐसे अनेक उपयोगी सामान यहां बनाए जाते हैं जो प्रकृति को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं.

अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिलने के आसार

सही मायने में ये सच है कि छोटी सी जगह के बने उत्पाद विश्व की सबसे बड़ी शॉपिंग एप्प अमेज़न पर बिकने से इन उत्पाद को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति मिल सकेगा. लेकिन इससे भी आगे बढ़कर इस संस्था नें उन महिलाओं और बेरोजगार ग्रामीणों को रोजगार दिया है, जिनकी माली हालत बहोत खराब थी. आज ये लोग यहां काम कर अच्छी आमदनी ले रहे हैं, और अपना जीवन स्तर बेहतर कर पा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button