Pulwama attack: एनआईए ने तैयार की 13,500 पन्ने की चार्जशीट, कई खुंखार आतंकियों के नाम शामिल, जानिए

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पुलवामा आतंकी अटैक केस में 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. हमले के मास्टरमाइंड जैश-ए मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर के अलावा एनआईए ने चार्जशीट में 13 को आरोपी बनाया है. मसूद के अलावा उसके भाई अब्दुल राउफ और मौलाना अम्मार को भी आरोपी बनाया गया है. मौलाना अम्मार बालाकोट में जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है. हमले को अंजाम देने वाला आत्मघाती आतंकी आदिल डार को भी शामिल किया गया है, जो कि धमाके में मारा गया था

चार्जशीट इन 13 लोगों के नाम

जानकारी के मुताबिक जैश-ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर को एनआईए ने अपनी चार्जशीट में सबसे पहला आरोपी बनाया है. पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले आदिल डार के कई मददगार को भी NIA ने आरोपी बनाया है. जिनमें मोहम्मद अब्बास राथर, बिलाल अहमद कूचे, शाकिर बशीर@हुजैफा, इंशा जान@इंशा तारिक, पीर तारिक अहमद शाह, अश्क अहमद नेंगरू, इकबाल राथर, समीर अहमद डार और वैज़-उल इस्लाम को भी आरोपी बनाया गया है

Ambikapur: जहरीले सांप बन गए खिलौना, पकड़ने में हासिल है महारथ, देखिए हैरान कर देने वाला ये वीडियो

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी. इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे. एनआईए तब से ही इस मामले की जांच कर रही थी. अब एनआईए ने 13500 पन्नों की चार्जशीट दायर की है.

पाकिस्तान में बैठे आतंकी आकाओं का नाम चार्जशीट में शामिल

इस आतंकी हमले को आदिल अहमद डार नाम के आत्मघाती आतंकी ने अंजाम दिया था. जो मारा गया था. लेकिन इसकी मदद करने वालों में एक बड़ी जमात शामिल थी. NIA ने ऐसे लोगों को भी अपनी चार्जशीट में आरोपी बनाया है. साथ ही पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का आकाओं को भी चार्जशीट में आरोपी बनाया गया है.

 

 

Exit mobile version