महासमुंद

Mahasamund: ईदगाह भाठा में अदा की गई ईद की नमाज, एक दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद

मनीष सरवैया@महासमुंद। मुस्लिम समाज के द्वारा मंगलवार को सुबह 9.15 बजे तुमगांव रोड में स्थित ईदगाह भाठा में ईद की नमाज अदा की गई. नमाज पढ़ने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई .इस दौरान नगर के जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर ईद बधाई दी गई.

महासमुंद ईदगाह भाठा जामा मस्जिद के ईमाम मुफ़्ती आफताब आलम ने इस दौरान कहा कि सभी लोगों को तहेदिल से ईद की मुबारक , पूरे मुल्कवासियों को ईद की मुबारक आज का दिन भाईचारे का दिन है। गरीबों को गले से लगाने का दिन है. यतिमों का सहारा बनने का दिन है. आज का यह दिन हमे अपने अड़ोस-पडोस के सब लोगों को गले से लगाकर सारे बुराइयों को खत्म करने का हुक्म अल्हाताला देता है. ये पूरी दुनिया में इस्लाम के द्वारा संदेश दिया जाता है गरीबो, बीमारों भूखो को खाना खिलाने के बाद खुद को खाना चाहिए,आज दिन मुबारक दिन है. मै पुरे हिन्दुस्तान के लिए दुआ करता हु ।
पूरे हिन्दुस्तान में अमन चैन बनी रहे यही दुआ अल्हाताला से मांगता हूं। आप सभी को ईद मुबारक ।

Related Articles

Back to top button