देश - विदेश

Kasganj Altaf Case: नाबालिग लड़की स्टेशन से बरामद, पुलिस ने दर्ज किया बयान, आज सौंपी जाएगी परिजनों को

लखनऊ। कासगंज (Kasganj Altaf Case) में पुलिस हिरासत में हुई अल्ताफ की संदिग्ध मौत मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. अल्ताफ पर जिस नाबालिग लड़की को भगाने के आरोपी में हिरासत में लिया था, उस लड़की को कासगंज स्टेशन से बरामद किया है. वहां से लड़की को अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया. जिसके बाद आज लड़की को परिजनों के हवाले किया जाएगा.

वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी मिल गई है, लेकिन अभी तक उससे मिलने नहीं दिया गया है. लड़की के पिता ने दावा किया है उन्हें रोज जान से मारने की धमकी मिल रही है.

UP: राष्ट्र को समर्पित करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे’, पीएम करेंगे लोकार्पण, सीएम ने कहा- आभार प्रधानमंत्री जी

लड़की के घर के बाहर पुलिस की तैनाती

इधर (Kasganj Altaf Case) लड़की की ओर से पेश हुए वकील ने बताया कि लड़की का बयान दर्ज कर लिया गया है. (Kasganj Altaf Case) आज ही उसको परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए एसपी कासगंज से मुलाकात की थी, जिसके बाद लड़की के घर पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. गांव में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस हिरासत में हुई थी अल्ताफ की संदिग्ध मौत

पुलिस ने 22 साल के अल्ताफ को लड़की भगाने के मामले में पूछताछ करने के लिए कोतवाली थाने लाया गया था. अल्ताफ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था. तब से ही वो लड़की भी गायब चल रही थी. लड़की को सोमवार को रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया और कोर्ट में उसका बयान दर्ज कराया गया.

Related Articles

Back to top button