छत्तीसगढ़कोंडागांव

हादसे में सैकड़ों की संख्या में मुर्गियों की मौत, परिचालक की भी थमी सांसे, चालक गंभीर रुप से घायल

कोंडागांव। फरसगांव नेशनल हाइवे 30 झूलनाडीही के पास मुर्गियों से भरी पिकअप वाहन सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। वाहन परिचालक सहित बड़ी तादाद में मुर्गियों की मौत हो गई, वही चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसका उपचार फरसगांव अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक फरसगांव थाने से मिली जानकारी अनुसार धमतरी निवासी लक्की नागरची (परिचालक) और ईश्वर साहू (चालक) ग्राम हरनचिरई निवासी यह दोनो वाहन में सवार थे। यह दोनो पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 05 एपी 2067 में धमतरी से मुर्गी भरकर जगदलपुर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे 30 झूलनाडीही के पास रोड किनारे पेड़ से इनकी वाहन टकरा गई। इस हादसे मे परिचालक की मौके पर मौत हो गई। साथ ही वाहन में सैकड़ों की तादाद में मुर्गियां मर गई। वही चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार फरसगांव अस्प्ताल में जारी है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थी की रिपार्ट पर फरसगांव मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button