देश - विदेश

भीषण सड़क हादसा, जीप और पिकअप गाड़ी की टक्कर में 6 लोगों की मौत

बलिया

भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हैं। कहा जा रहा है कि जीप और पिकअप गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। । इस घटना में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के सभी घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया है।

बलिया के एसपी, देव रंजन वर्मा का कहना है, “बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह लगभग 3 से 3:30 बजे दो कारों और एक पिकअप ट्रक के बीच दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी पीड़ित एक कार से किसी समारोह में शिरकत करने के बाद अपने घर लौट रहे थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका आगे का इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक जहा चार घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं चार अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि घटना बलिया जिले के बैरिया के दुबे छपरा की है।

Related Articles

Back to top button