छत्तीसगढ़

BalodaBazar हिंसा पर सीएम हाउस में हाईलेवल मीटिंग, 200 गिरफ्तार, फॉरेंसिक की पहुंची टीम, जानिए क्या हुआ था

बलौदाबाजार। जिले में हिंसा के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. इधर समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील की जा रही है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने स्थानीय नेताओं और रहवासियों के साथ सुबह तक बैठक लेकर शांति बनाए रखने की अपील की है. बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देने वाले 200 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रायपुर से फॉरेंसिक की टीम भी बलौदाबाजार पहुंची है.

  इधर समुदाय विशेष के लोगों से शांति की अपील की है. बलौदाबाजार आगजनी मामले में कलेक्टर केएल चौहान और एसपी सदानंद कुमार उच्चाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ कलेक्टर सभा कक्ष में बैठक कर आगजनी में हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. कलेक्टर केएल चौहान ने बताया आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान की जा रही है.

कई जिलों की पुलिस तैनात, फॉरेंसिक टीम पहुंची: बलौदाबाजार में हालात फिलहाल काबू में हैं, लेकिन पूरे शहर में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रायपुर से फोरेंसिक की 5 सदस्यीय टीम बलौदाबाजार पहुंची है. आगजनी में किन किन चीजों का उपयोग हुआ है इसकी जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button