छत्तीसगढ़

बारूद फैक्ट्री धमाका, प्रशासन ने 7 लोगों के लापता होने की पुष्टि

बेमेतरा । जिले में बीते शनिवार को बारूद फैक्ट्री में हुए धमाके ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। अब इस विस्फोट में प्रशासन ने 7 लोगों के लापता होने की पुष्टि की हैं। इनकी तलाशी के लिए आज सुबह से मलबा हटाने के कार्य किया जा रहा हैं। रात को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था।

वहीं अपनों की तलाश में महिलाएं और परिजन रात से फैक्ट्री के बाहर धरने पर बैठे हैं। घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। घटना स्थल पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू भी पहुंचे थे। यहां प्रदर्शनकारियों के साथ बैठने के बाद जब वे वापस जाने लगे, तब ग्रामीणों ने उन्हे घेर लिया और वापस जाने से‌ रोका। पुलिस सुरक्षा के बीच उन्हें वापस फैक्टरी के भीतर ले जाया गया है।

Related Articles

Back to top button