Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिज़नेस (Business)

Google ला रहा Pixel 8 सीरीज का सबसे सस्ता फोन, लीक हुए खास फीचर्स

नई दिल्ली। गूगल जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है. कंपनी गूगल पिक्सेल 8 सीरीज का सबसे सस्ता फोन अगले कुछ दिनों में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन से जुड़ी तमाम लीक्स आने लगी हैं. हम बात कर रहे हैं Google Pixel 8a की, जो Pixel 7a का सक्सेसर होगा.

ये स्मार्टफोन Tensor G3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी जा सकती है. ये Pixel A-सीरीज का पहला फोन होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें.

क्या होगा Pixel 8a में खास?

Google Pixel 8a में कंपनी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन, Tensor G3 प्रोसेसर और सात साल का सॉफ्टवेयर अपडेट दे सकती है. हाल में ही Elan Blass ने इससे जुड़ी बहुत सी जानकारियों को शेयर किया है. प्रोडक्ट स्क्रीनशॉट से साफ है कि ये स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आएगा, जैसा Pixel 7a में मिला था. कंपनी का दावा है कि उनकी A-सीरीज में ये अब तक का सबसे मजबूत फोन होगा. इसके अलावा स्मार्टफोन IP67 रेटिंग के साथ आएगा. फोन का डिजाइन Pixel 8 सीरीज जैसा ही होगा. कंपनी इसे ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है.

मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर्स

प्रमोशनल ऑफर के तहत कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ 6 महीनों का Fitbit Premium सब्सक्रिप्शन दे सकती है. फोन में वारलेस चार्जिंग, 30W की वायर्ड चार्जिंग और USB टाइप-सी का फीचर दे सकती है. हैंडसेट बेस्ट टेक, ऑडियो मैजिक इरेजर, नाइट साइट और मैजिक इरेजर जैसे कैमरा मोड्स के साथ आएगा. गूगल ने आधिकारिक रूप से इस फोन की लॉन्च डेट को अभी कन्फर्म नहीं किया है. कंपनी इसे 14 मई को लॉन्च कर सकती है. 14 मई को Google I/O इवेंट है. इस इवेंट में कंपनी नए प्रोडक्ट्स के साथ Android 15 को भी लॉन्च कर सकती है. इस फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Related Articles

Back to top button