बिज़नेस (Business)

इतना सस्‍ता हो गया सोना, हर दिन घट रहा भाव, चांदी में भी बड़ी गिरावट

नई दिल्ली। सिल्‍वर रिकॉर्ड स्‍तर और गोल्‍ड 75000 प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंचने के बाद हर दिन गिर रहा है. पिछले चार दिनों से गोल्‍ड और सिल्‍वर के रेट  में qगिरावट जारी है. हर दिन इन धातुओं के भाव में कमी आ रही है. सोना 74367 रुपये से गिरकर 71500 रुपये के करीब आ चुका है. सोने के भाव में यह गिरावट मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज  पर देखी गई है. 

20 मई 2024 को सिल्‍वर ने अपना ऑल टाइम हाई लगाया था. चांदी का भाव  इस दिन 95,267 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद से इसके भाव में हर दिन गिरावट हुई है. हालांकि आज इसके दाम में 600 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है. एक किलो सोना 5 जून वायदा के लिए एमसीएक्‍स पर 91045 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ऐसे में देखा जाए तो चांदी पिछले चार दिनों में 4,222 रुपये सस्‍ती हुई है.

इतना सस्‍ता हो गया सोना 

MCX पर गोल्‍ड 5 जून वायदा के लिए 71,526 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके दाम में 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई है. वहीं 20 मई को गोल्‍ड के भाव 74367 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो घटकर 71,526 रुपये पर आ चुके हैं. ऐसे में चार दिनों के दौरान सोना 2,841 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता हो चुका है. 

Related Articles

Back to top button