देश - विदेश

वोट दो और पाओ भारी डिस्काउंट…. मार्केट से पार्लर तक हर जगह मिलेगी छूट

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनोखे उपाय किए गए हैं। चेंबर ऑफ ट्रेड और इंडस्ट्री की तरफ से मतदाताओं के लिए खास ऑफर लाया गया है। इस ऑफर के लिए पहले वोट डालना होगा और अगले दिन बाजार जाकर अंगुली में लगी स्याही दिखाने पर 25 फीसदी तक डिस्काउंट मिल जाएगा। यह डिस्काउंट शहर के 50 से ज्यादा बाजारों में मिलेगा। बाजारों के अलावा पार्लर में भी महिलाओं को डिस्काउंट दिया जाएगा।

चुनाव आयोग ने दिल्ली में कम वोटिंग को लेकर चिंता जाहिर की थी। इसी वजह से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान केंद्र तक लाने के लिए और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोकतंत्र के महावर्प पर यह खास ऑफर दिया गया है।

मीटिंग के बाद हुआ फैसला

100 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन की मीटिंग के बाद मतदाताओं को डिस्काउंट देने का फैसला किया गया है। 26 मई को दिल्ली के 50 से ज्यादा बाजारों में मतदाताओं को 10-20 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। चेंबर ऑफ ट्रेड और इंडस्ट्री की पार्लर और सलून काउंसिल ने तय किया है कि महिलाओं को 20-25 फीसदी अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा। चेंबर ऑफ ट्रेड और इंडस्ट्री के चेयरमैन बृजेश गोयल ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से मतदान करने और ऑफर का फायदा उठाने की अपील की है।

दिल्ली में 25 मई को मतदान

दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। इस दिन वोट डालने वाले लोग अगले दिन 50 से ज्यादा बाजारों और पार्लर में अतिरिक्त छूट का लाभ ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

Related Articles

Back to top button