छत्तीसगढ़नारायणपुर

अलग-अलग जगह रोड खोदे , पत्थर पेड़ डालकर सड़क किया जाम, नक्सलियों का उत्पात

कमलेश हिरा@नारायणपुर। नक्सली उत्पात जिला के ओरछा मुख्य मार्ग को नक्सलियों ने फिर एक बार निशाना बनाया है अलग-अलग जगह रोड खोदे और पत्थर पेड़ डालकर रोड जाम किया है।

ओरछा मुख्य मार्ग के धनोरा ग्राम से लेकर ओरछा इंडिया गेट कहे जाने वाली जगह तक नक्सलियों ने लगभग 6 किलोमीटर क्षेत्र को प्रभावित किया है।

माओवादियों ने रोड में लाल बैनर और पोस्टर भी टांग रखा है।

पिछले कुछ दिनो पहले लगभग 1 सप्ताह तक ओरछा रोड को बंद कर रखा था सुरक्षा के जवानों ने रोड को बड़ी मुश्किल से बहाल किया था।नक्सलियों ने कल रात फिर से वही कहानी दोहराते  हुए , फिर से एक बार वही बड़ा क्षेत्र को प्रभावित क्या है।

रोड में हो सकता है आईईडी बम

माओवादियों का इस प्रकार की घटना को अंजाम देना मतलब बड़ी षड्यंत्र हो सकता है।सुरक्षा बल के जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सली तरह-तरह के हथकंडे अपना आते रहते हैं, सुरक्षा के जवान जब इस रोड को बहाल करने के लिए जाएं तो उस वक्त प्रेसर आईईडी के चपेट में आ सकते हैं । इस प्रकार का टारगेट नक्सली बनाए रखते हैं।

नारायणपुर एसपी पुष्कर शर्मा से इस घटना के विषय में चर्चा करने पर बताया की पुलिस अभी उस रोड की संक्षिप्त जानकारी ले रही है उसके बाद ही क्लियर बताया जाएगा।

Related Articles

Back to top button