छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

निगम क्षेत्र के पांचवे हमर क्लीनिक का उपमुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण 

शिव शंकर सहनी@अम्बिकापुर। निगम क्षेत्र के पांचवे हमर क्लीनिक का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री  टी एस सिंहदेव के द्वारा नमना कलां में किया गया। गणेश चतुर्थी के दिन उद्घाटित यह क्लीनिक नमनाकला  वार्ड के साथ ही मंगल पांडे वार्ड और राजमोहनी वार्ड वासियों को एलोपैथी के साथ ही साथ होम्योपैथी इलाज की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। अम्बिकापुर निगम क्षेत्र में कुल 16 हमर क्लीनिक स्थापित होने हैं। नमनाकला हमर क्लीनिक के उद्घाटन के उपरांत अब शहर में 11 हमर क्लीनिक स्थापित होना शेष है, जिनका निर्माण तेजी से हो रहा है। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर नगरवासियों की भारी भीड़ मौजूद थी। कार्यक्रम में औषधीय पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पीसीसी महासचिव द्वितेंद्र मिश्रा, हेमंत सिन्हा, मो इस्लाम, अरविंद सिंह, हेमंत तिवारी, शफीक खान, सैयद अख्तर हुसैन,  दुर्गेश गुप्ता,प्रमोद चौधरी, अनूप मेहता , पापं सिंह, चंद्र प्रकाश सिंह, जीवन यादव, दिनेश शर्मा, केदार यादव, वीरेन्द्र सिन्हा एवं काफी संख्या में वार्डवासियों की भीड़ मौजूद थी।

एक भवन में एलोपैथी और होम्योपैथी से इलाज की सुविधा

नमनाकला वार्ड में जिस भवन में हमर क्लीनिक का उद्घाटन हुआ है वहाँ पहले होम्योपैथी क्लीनिक का संचालन होता था। भवन को हमर क्लीनिक के विकास के लिए प्राप्त करने के बाद इसका जीर्णोद्धार और विस्तार किया गया। अब इस विस्तारित भवन के एक हिस्से में होम्योपैथी तो एक हिस्से में एलोपैथिक पद्धति से इलाज होगा। इस क्लीनिक में दोनों पद्धतियों से इलाज के लिए चिकित्सक सहित 8 स्टॉफ की नियुक्ति हुई है। ऐलोपैथिक पद्वति से इलाज प्राप्त करने वाले मरीजों के 40 प्रकार के जांच इस क्लीनिक से होंगे साथ ही 100 से अधिक प्रकार की दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: