Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
देश - विदेश

बैंक और शेयर बाजार… अप्रैल में इतने दिनों के लिए रहेंगे बंद, देखें लिस्‍ट

नई दिल्ली। अगर आप भी बैंक में किसी काम से जाना चाहते हैं तो इन छुट्टियों की लिस्‍ट (Bank Holiday List) देख लेनी चाहिए. अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्‍यों में बैंक 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं.अप्रैल महीने में अलग-अलग राज्‍यों में बैंक 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की लिस्‍ट के अनुसार, इसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है.

अलग-अलग राज्‍यों में बैंकों की अलग-अलग दिन में अवकाश रहने वाला है. अप्रैल 2024 में बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा समेत राम नवमी और नवरात्र जैसे पर्व रहने वाले हैं. वहीं शेयर बाजार वीकेंड, 11 अप्रैल को ईद उल फितर या रमजान ईद और 17 अप्रैल को राम नवमी के दिन बंद रहेगा. यानी अप्रैल में शेयर बाजार 10 दिन के दिन बंद रहने वाला है.

क्‍या-क्‍या खुला रहेगा?
इन दिनों के दौरान बैंक की सभी ऑनलाइन सर्विसेज चालू रहेंगे. आप नेट बैंकिंग से लेकर यूपीआई, एसएमएस और एटीएम सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं. बैंक की वेबसाइट पर भी जाकर आप अपने ऑनलाइन वर्क को पूरा कर सकते हैं. किसी तरह की समस्‍या के लिए आप बैंक के हेल्‍पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं.

शेयर बाजार 10 दिन रहेगा बंद

बता दें शनिवार और रविवार को स्‍टॉक मार्केट बंद रहता है. अप्रैल में कुल 8 शनिवार और रविवार पड़ने वाला है. ऐसे में 8 दिन शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, राम नवमी और रमजान के दिन भी बीएसई-एनएसई पर ट्रेडिंग नहीं होगी. जिसका मतलब है कि कुल 10 दिन के लिए शेयर बाजार में अवकाश रहने वाला है.

Related Articles

Back to top button