छत्तीसगढ़जगदलपुर

पुलिस-नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में घायल एक और महिला माओवादी की मौत,  5 लाख रुपए का इनाम था घोषित

मनोज जंगम@जगदलपुर। दंतेवाड़ा बस्तर आईजी सुंदरराज पी के नेतृत्व में जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत्  जिला सुकमा एवं दन्तेवाड़ा के सरहदी क्षेत्र थाना अरनपुर के ग्राम छोटेहिडमा के जंगल में माओवादियांे की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाईटर्स एवं डीएसएफ का संयुक्त बल दन्तेवाड़ा से एरिया डॉमिनेशन हेतु ग्राम हिडमा, छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा की ओर रवाना हुये थे। 

इलाके में गश्त, सर्चिंग के दौरान ग्राम छोटेहिडमा एवं डुगिंनपारा के जंगल पहाडी पर पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से पुलिस पार्टी पर अंधाधुध फायरिंग किया गया। 

पुलिस पार्टी द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई। पुलिस की जवाबी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाडी का आड लेकर भाग गये। मुठभेड़ पश्चात घटनास्थल का सघन सर्च करने पर घटना स्थल से 2 महिला माओवादियों का शव एवं हथियार बरामद किया गया था। आज इस इलाके में सर्चिंग के दौरान एक महिला नक्सली का  शव बरामद किया गया है नक्सली महिला की पहचान 5 लाख की इनामी दिरदो सपना निवासी पलिया थाना गादीरास जिला सुकमा पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: