देश - विदेश

मुख्यमंत्री केजरीवाल को फिर झटका, डॉक्टर से परामर्श की मांग खारिज, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

नई दिल्ली। शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. निजी डॉक्टर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कंसल्टेशन की मांग वाली उनकी याचिका पर खारिज कर दी गई है. अगर केजरीवाल को जेल में स्पेशल कंसल्टेशन की जरूरत होती है तो तिहाड़ जेल के अधिकारी एम्स के निदेशक द्वारा गठित बोर्ड से परामर्श करेंगे.

कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, अगर अरविंद केजरीवाल को जेल में स्पेशल कंसल्टेशन की जरूरत होती है तो तिहाड़ जेल के अधिकारी एम्स के निदेशक द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से परामर्श करेंगे. गठित मेडिकल बोर्ड उनको इंसुलिन दिए जाने के बारे में निर्णय लेगा. बोर्ड केजरीवाल के लिए डाइट और खाने का प्लान निर्धारित करेगा. उनको तिहाड़ जेल में घर का खाना जारी रहेगा.

Related Articles

Back to top button