Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur: जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपर संचालक को सौंपा ज्ञापन, की ये मांग

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। (Ambikapur) आज़ाद सेवा संघ के सरगुजा जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के  नेतृत्व में  कार्यकर्ताओं ने अपर संचालक डॉ  एस.के त्रिपाठी को  ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए अवगत कराया कि कई ऐसे महाविद्यालय हैं। जहां बहुत से विषयों के शिक्षक नहीं है। जिसके कारण छात्रों को अध्ययन में बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं। 

(Ambikapur) ऐसे में उस महाविद्यालयों में अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति किया जाए और साथ ही रचित मिश्रा ने बताया कि कोविड19 और कॉलेज बंद होने की वजह पिछले 11 महीनों से बेरोजगार बैठे महाविद्यालयीन अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं हुई। जिससे अतिथि व्याख्याताओं में गहरी निराशा व्याप्त है।

 पहले ऑनलाइन क्लास के लिए अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति नहीं की गई और वहीं अब ग्राउंड लेवल पर कॉलेज खोला गया तब भी अतिथि व्याख्याताओं की नियुक्ति आदेश जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले 10-12 वर्षों से सहायक प्राध्यापकों के रिक्त पदों पर अंतिथि व्याख्याताओं से सेवा ली जाती रही है। लेकिन वही 10-12 वर्षों से सेवा दे रहे व्याख्याताओं को शिक्षा विभाग 11महीनों से बेरोजगार कर दिया है। व्याख्याताओं को भरोसा था कि कॉलेज खुलने पर नियुक्ति मिलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ एक बार फिर अतिथि व्याख्याताओं को निराशा हांथ लगी है।

सवाय यह है कि आखिर कहां जाये प्रदेश के 2500 से अधिक अतिथि व्याख्याता। विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 2500 अतिथि व्याख्याता को कार्य से निकाल दिया है आखिर कार किससे और कैसे पढ़ाई को मेनटेन कर रही उच्च शिक्षा विभाग।

(Ambikapur) ऑनलाइन शिक्षा पूरी तरफ ठप्प है उसके बावजूद भी उच्च शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा पर इतनी जोर क्यों दे रही कॉलेज खुलने पर अतिथि व्याख्याताओं की ‌नियुक्ति पर रोक क्यों लगी हुई है।

आज़ाद सेवा संघ के अपर संचालक जी माध्यम से उच्च शिक्षा विभाग से मांग करते हुए कहा कि अतिथि व्याख्याताओं की जल्द से जल्द नियुक्ति किया जाए जिससे छात्रों की समस्या और बेरोजगार अतिथि व्याख्याताओं की परेशानियां भी खत्म हो सके।

 ज्ञापन सौंपते समय रणवीर सिंह हर्ष गुप्ता अतुल गुप्ता प्रतीक गुप्ता सोहेब अली  आशुतोष यादव आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button