मध्यप्रदेश

जमीन पर सो रहे परिवार को सांप ने डसा, मां-बेटी की मौत, बेटे की हालत नाजुक

भिंड

एक महिला और उसके दो बच्चों को सांप ने डस लिया. परिवार वाले उन्हें तुरंत झाड़ फूंक करने वाले ओझा के पास लेकर गए. जब वहां उन्हें कोई फायदा नहीं हुआ तो तीनों को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर ने मां और बेटी को मृत घोषित कर दिया. जबकि, बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल, मामला भिंड के फू्प थाना इलाके के रानी बिरगवां गांव का है. रानी बिरगवां गांव के रहने वाले मुकेश बरेठा अपने पूरे परिवार समेत शनिवार की रात को खाना खाकर सो रहे थे. मुकेश की पत्नी राधा, उसकी बेटी यीशु और बेटा कृष्णा जमीन पर सो रहे थे तभी आधी रात के वक्त अचानक बच्चे रोने लगे. जब पूरा परिवार रोने की आवाज सुनकर जागा तो हड़कंप मच गया क्योंकि सांप उनके नजदीक से गुजर रहा था.

राधा, यीशु और कृष्णा के पैरों पर सांप के काटने के निशान देखकर सभी लोग परेशान हो उठे. आनन फानन में राधा और उसके दोनों बच्चों को सांप का जहर उतारने के लिए सबसे पहले खरिका मोतीपुरा गांव ले जाया गया. यहां झाड़ फूंक की मदद से सांप का जहर उतारने की कोशिश की गई लेकिन कोई फायदा नहीं मिला.

Related Articles

Back to top button