मध्यप्रदेश

राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, अलर्ट मोड पर एजेंसियां, पुलिस ने की युवक की पहचान

भोपाल: राजधानी भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है..जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। वहीं एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। वहीं कॉल करने वाले शख्स की तलाश शुरू हो गई। जिस नंबर से कॉल की गई थी उसे सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेस कर कॉल करनेवाले शख्स का पत लगा लिया। एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक से की गई पूछताछ में पता चला है कि आरोपी का अपने परिवार से विवाद चल रहा था, जिससे तंग आकर उसने ये कदम उठाया है।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि उसके माता-पिता के बीच होने वाले विवादों से वह परेशान था। उसने डायल 100 पर कॉल करके एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दे दी। राजाभोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलाने के बाद BD एंड DS की टीम ने एयरपोर्ट पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

गिरफ्तार युवक की पहचान सुभाष कॉलोनी के रहने वाले दशरथ सिंह उर्फ आशीष के रूप में हुई है। पुलिस ने BNS की धारा 351 और वायुयान सुरक्षा अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल, गांधीनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button