देश - विदेश

Kerala में हाई रिस्क वाले 352 मरीज; 36 चमगादड़ों के सैंपल लिए गए; स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये अपडेट्स

नई दिल्ली। केरल में निपाह वायरस का बढ़ता संक्रमण स्वास्थ्य विशेषज्ञों के लिए गंभीर चिंता का कारण बना हुआ है. निपाह की स्थिति पर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा, “फिलहाल राज्य में स्थिति नियंत्रण में है. केरल में हाई रिस्क वाले 352 मरीज हैं. जिन जगहों पर निपाह वायरस की पुष्टि हुई है, वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने रोकथाम गतिविधियाों को और तेज कर दिया है.” मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि राज्य में फिलहाल कोई नया मामला सामने नहीं आया है.

1233 लोग वायरस की लिस्ट में

स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि 1233 लोग अब तक वायरस की लिस्ट में आ गए हैं. 23 लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. आईएमसीएच अस्पताल में में 4 लोग भर्ती हैं. वहीं, 36 चमगादड़ों के नमूने एकत्र किए गए और परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. 34,167 घरों में हाउस विजिट पूरा हो चुका है.

70 फीसदी तक मृत्यु दर

निपाह वायरस कोरोना से कई गुना अधिक जानलेवा है. निपाह की मृत्यु दर 40-70 फीसदी के है जिसके कारण स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता और भी बढ़ गई है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि केरल में देखा जा रहा निपाह वायरस का ये स्ट्रेन मुख्यरूप में बांग्लादेश का है. यह कम संक्रामक है लेकिन इसके कारण मृत्यु का जोखिम अधिक हो सकता है.

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: