यूट्यूबर ज्योति को कोर्ट से मिली कानूनी मदद, उज्जैन पुलिस करेगी महाकाल मंदिर वीडियो की जांच

दिल्ली। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट से कानूनी सहायता मिली है। 22 मई को हिसार कोर्ट में पेशी के दौरान जब जज ने उससे पूछा कि क्या उसने कोई वकील किया है, तो ज्योति ने जवाब दिया कि उसके पास कोई प्राइवेट वकील नहीं है। इसके बाद कोर्ट ने डिफेंस लीगल एंड काउंसिल (DLAC) को नियुक्त करने का आदेश दिया।

DLAC से जुड़े तीन वकील जोगमनी शर्मा, दीपक और नितिन पहले से कोर्ट में मौजूद थे। उन्होंने तुरंत ज्योति की तरफ से पक्ष रखा और बचाव में दलीलें दीं। इस बीच, ज्योति से अब मुंबई और उज्जैन पुलिस की टीमें भी पूछताछ करेंगी। जानकारी के मुताबिक, ज्योति तीन बार मुंबई गई थी और वहां वीडियो शूट किए थे। मुंबई पुलिस यह जानना चाहती है कि ज्योति ने ये वीडियो कहां बनाए और उन्हें किसके साथ साझा किया।

उधर, मध्यप्रदेश की उज्जैन पुलिस की पांच सदस्यीय टीम भी हिसार पहुंची है। ज्योति ने महाकाल मंदिर परिसर में वीडियो शूट किए थे, जिनकी जांच की जा रही है। उज्जैन पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किसे भेजे गए और उनका उद्देश्य क्या था। पुलिस फिलहाल ज्योति के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि उसके खिलाफ ठोस सबूत जुटाए जा सकें। जांच के दायरे में सोशल मीडिया पर साझा की गई सामग्री भी शामिल है।

Exit mobile version