अनिल गुप्ता@दुर्ग. उदयपुर की आंच अब छत्तीसगढ़ भी पहुँच चुकी है। नूपुर शर्मा के विवादित पोस्ट का समर्थन करने वाले दुर्ग के एक युवक को भारी पड़ गया है। कुम्हारी क्षेत्र के युवक को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद दुर्ग पुलिस ने युवक की सुरक्षा को लेकर जहां कड़े इंतजाम किये है। तो वही धमकी देने वाले दो कट्टरपंथी युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रायपुर रवाना कर दी गई हैं।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुये बताया है की धमकी देने वाले दोनों युवक रायपुर के रहने वाले हैं, जिन्होंने नूपुर शर्मा के पोस्ट को इंस्टाग्राम में समर्थन करने वाले कुम्हारी के युवक को जान से मारने की धमकी दी हैं। आरोपी युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है। साथ ही युवक की सुरक्षा के लिए एक्स टाईप का बंदोबस्त किया गया है। खतरे को देखते हुये सुरक्षा बढाई या घटाई जा सकती है।
कुम्हारी निवासी 22 वर्षीय राजा भगत रायपुर के मॉल में काम करता है। उसने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम आईडी से नूपुर शर्मा के विवादित पोस्ट का समर्थन किया था। और कल उसके मोबाईल पर दो कट्टरपंथी युवकों द्वारा धमकी भरा फोन आया। जिसके बाद युवक ने कुम्हारी थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई है। उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की तरह छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भी इस तरह का माहौल निर्मित न हो इसके लिए दुर्ग पुलिस पूरी तरह तैयार है। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने दुर्ग जिले की जनता से अपील किया है, कि सोशल मीडिया का सदुपयोग करे। धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश करने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। और इस तरह का जब भी कोई मामला आयेगा। पुलिस गंभीरता के साथ कार्यवाही करेगी।