भालू के हमले में युवक गंभीर रूप से घायल, चार फल तोड़ने गया था जंगल, जिला अस्पताल रिफर 

गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत झेरिया जंगल में चार फल तोड़ने गए बैगा आदिवासी युवक पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह घायल युवक को संजीवनी 108 टीम ने त्वरित उपचार और हॉस्पिटल पहुँचाकर जान बचाई। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सलगी निवासी रमेश बैगा अपने गांव से ही लगे झेरिया के जंगल में दोस्तों के साथ चार का फल तोड़ने गए थे। इसी दौरान अचानक भालू ने हमला कर दिया। युवक की तकरीबन 10 मिनट तक भालू से लड़ते रहा, इसके बाद भालू भाग गया। हमले में युवक के सिर, छाती, में गंभीर चोट आने के साथ एक उंगली कट गई। घटना की सूचना मिलते ही पायलट जितेंद्र राजपूत और ईएमटी महेंद्र कुमार ध्रुव तुरन्त गांव पहुँचे और घायल युवक का उपचार करते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी लेकर आएं। जहां से डॉक्टरों द्वारा युवक को बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल मुंगेली रिफर कर दिया गया।

Exit mobile version