पाइप फटने से युवक गंभीर रूप से घायल, रायपुर रेफर, बॉम्बे से डामर लोड करके लाया था गरियाबंद

परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  युवक की हालत गम्भीर बताई जा रही है।  फिंगेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया। यह मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के भेंड्री पंचायत के आश्रित ग्राम पथर्री स्थित डामर प्लांट का है। 

जानकारी के मुताबिक घायल युवक का नाम सूफ़ियार खान बताया जा रहा है। युवक ने बॉम्बे से डामर लोड करके लाया था। डामर खाली करने के दौरान पाइप फटने से युवक झुलस गया। 

Exit mobile version