Corona टेस्ट रिपोर्ट सुनते ही बेहोश हुआ युवक, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तपकरा कस्बे में आज सुबह Corona टेस्ट कराने आए एक युवक को जैसे ही पता चला कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह अस्पताल में ही बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे ऑक्सीजन के सहारे कोविड केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी।

फरसाबहार विकास खंड स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर.टोप्पो ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे तपकरा निवासी एक युवक Corona टेस्ट कराने सीएचसी अस्पताल आया था। टेस्ट के बाद जब उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी, तो युवक अचानक अस्पताल में ही बेहोश हो गया। उसे तपकरा स्थित कोविड केयर आईटीआई ले जाया जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत गई।

Exit mobile version