नहाने के दौरान बांध में डूबा युवक, 18 घंटे के बाद शव बरामद, सूरजपुर में करता था कैटरिंग का काम

अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले से लगे ग्राम देवीपुर में एक युवक कि नहाने के दौरान बांध में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बाढ़ बचाव दल के द्वारा लगभग 18 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। तब कहीं जाकर युवक का शव बरामद हो सका।

दरअसल राजापुर का रहने वाला मृतक जयसिंह सूरजपुर में ही रह कर कैटरिंग में काम करता था। शनिवार की शाम वह देवीपुर के बांध पर नहाने गया हुआ था। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और बाढ़ बचाव दल की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत की और 18 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हो सका।

बहरहाल पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

Exit mobile version