गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूब कर युवक की मौत …

बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही। मरवाही में आज गणेश विसर्जन के दौरान उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब मरवाही के कोसमाई तालाब में गणेश के प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक कॉलेज छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

दरअसल मरवाही के कॉलेज के छात्र कॉलेज के पास में ही गणेश प्रतिमा स्थापित किए थे और इसी प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए आज कोसमाई तलाब गए थे। इसी दौरान विसर्जन करते समय एक कालेज का छात्र राहुल रैदास प्रतिमा की चपेट में आ गया और गहरे पानी की वजह से डूबने से उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर 112 और मरवाही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक का शव बाहर लाया गया युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस दर्दनाक हादसे से मरवाही में शोक की लहर देखी जा रही है.

Exit mobile version