बिलासपुर। बिलासपुर के तारबाहर इलाके में मोहर्रम के मौके पर निकले जुलूस के दौरान विवादास्पद घटना सामने आई है। मोहर्रम के जुलूस में शामिल कुछ युवक शेर की वेशभूषा पहनकर नाच रहे थे। इसी बीच उनमें से तीन युवक पास के एक मंदिर की छत पर चढ़ गए और वहां नाचने लगे। इस पूरी घटना का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही तारबाहर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने इलाके में पूछताछ कर तीन युवकों की पहचान की और उन्हें हिरासत में ले लिया है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए गए युवकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। संगठनों के नेताओं का कहना है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का यह प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि मंदिर की छत पर चढ़कर इस तरह का नाच करना आस्था का अपमान है और इससे समाज में तनाव फैल सकता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवकों का इरादा क्या था और यह हरकत जानबूझकर की गई या नहीं। इधर, वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ गई है। लोग इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताते हुए आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।