युवा कांग्रेस संगठन का यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो पोस्टर का किया विमोचन

गुड्डू यादव@मुंगेली। विगत दिवस राष्ट्रिय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की सह प्रभारी प्रियंका सारसर के मुंगेली आगमन के दौरान विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मंजीत रात्रे के नेतृत्व में आयोजित विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुई तत्पचात युवा कांग्रेस के संगठन को बुथ स्तर पर ले जाकर यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो के पोस्टर विमोचन कर संगठन को मजबूत करने की बात कही ।

साथ ही कहा की निश्चीत रूप से आने वाले चुनाव में मुंगेली विधानसभा और लोकसभा में युवा कांग्रेस मुंगेली विधानसभा एक एक युवा साथियों के नेतृत्व में रिकॉर्ड तोड़ जीत दिलाने के लिए संकल्पित हुए।

Exit mobile version