हत्यारा बना छोटा भाई, मामूली विवाद में बड़े भाई को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। जिले में छोटे भाई ने पीट-पीटकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया..फिर शव को चोरी छिपे परिवारवालों ने गड्ढ़े के पास दफन कर दिया…अनहोनी की आंशका पर ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी…जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. मामला बांगो थाना के ग्राम पंचायत कोनकोना का है..

जानकारी के मुताबिक दो भाई साथ में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया..और मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला.. मौत के घाट उतारने के बाद शव को चोरी चुपके परिवार वालो ने गांव के पास गड्ढे में दफन कर दिया..वहीं मौके पर पुलिस, एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारी वारदात स्थल पर मौजूद है…बहरहाल पुलिस ने छोटे भाई और पिता को पुलिस हिरासत में ले लिया है…और पूछताछ में जुटी हुई है…इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है..

Exit mobile version