रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत के काफिले में चल रहे पेट्रोलिंग वाहन से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बाइक सवार रॉन्ग साइड से जाकर काफिले में शामिल गाड़ी से टकरा गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा नांदघाट थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकरी के मुताबिक बाइक सवार युवक की पहचान नांदघाट के ही ग्राम करमसेन निवासी गोपाल दास निषाद के रूप में हुई है। विधानसभा अध्यक्ष का काफिला बिलासपुर से रायपुर जा रहा था। अभी वे नांदघाट क्षेत्र में हाईवे पर पहुंचा ही था कि अचानक तेज रफ्तार में सामने से एक बाइक सवार आ गया। इस दौरान काफिले में चल रहे पेट्रोलिंग वाहन से उसकी टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही बाइक आगे से क्षतिग्रस्त हो गई और सवार उछलकर दूर जा गिरा। फिलहाल पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है। जिसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।