बोगी के ऊपर चढ़ा युवक, OHE लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा, हालत गंभीर

अनिल गुप्ता@दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म 4 पर खडी अमृतसर- कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी के छत पर एक युवक चढ गया। युवक ओवरब्रिज से बोगी की छत पर उतरा। लोगों ने चीख-पुकार कर युवक को उतारने का भरपूर कोशिश की। शासकीय रेलवे पुलिस वह आरपीएफ ने भी युवक को बोगी से उतारने का प्रयास किया। किंतु इसी बीच युवक छत पर टहलते हुए OHE लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। उसे देखते ही लोगों की सांसे निकल गई।

इस हादसे के बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई। शासकीय रेलवे पुलिस ने तत्काल युवक को बोगी के छत से नीचे उतारकर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय दुर्ग रवाना किया। फिलहाल युवक का उपचार रायपुर मेकाहारा में चल रहा है। युवक बयान देने की हालत में नहीं है।

जांजगीर चांपा का रहने वाला युवक रोजी रोटी कमाने पंजाब गया था और वापसी में अपने गांव जा रहा था युवक किस मकसद से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी के छत पर चढ़ा। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। जीआरपी पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।मेकाहारा रायपुर के चिकित्सकों के अनुसार युवक की है।

हालत गम्भीर

हालत गंभीर बनी हुई है युवक फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं है युवक झुलसने के साथ ही उसके ब्रेन में भी इसका असर पड़ा है चिकित्सकों की देखरेख में उसका उपचार जारी है।

Exit mobile version