युवक का अपहरण कर निर्मम हत्या, घर के पास फेंका शव; क्षेत्र में सनसनी

बिलासपुर। बरेला नगर पंचायत क्षेत्र में एक युवक के अपहरण के बाद उसकी बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक की पहचान राजकुमार धुरी पिता बेनीराम, उम्र 21 वर्ष, निवासी बरेला नगर पंचायत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोपहर के समय उसका अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की गई और शाम करीब पांच बजे गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उसके घर के पास फेंक दिया गया। परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही तखतपुर पुलिस ने मामले में जीरो में अपराध दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों ने बरेला निवासी एक व्यक्ति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि उक्त व्यक्ति पिछले कई वर्षों से उन पर मकान बेचने का दबाव बना रहा था और इंकार करने पर परिवार को लगातार धमकियां दे रहा था।

परिजनों के अनुसार विवाद के चलते उस व्यक्ति का बेटा, एक महिला और कुछ अन्य लोग राजकुमार को ढूंढते हुए उसके रिश्तेदारों के घरों तक गए थे, जिससे परिवार पहले से ही दहशत में था।

मिली जानकारी के अनुसार घटना के दिन राजकुमार अपने ट्रैक्टर मालिक के साथ बिलासपुर स्थित पंजाब बैंक गया था। दोपहर करीब तीन बजे बैंक से बाहर निकलते समय चार से पांच लोगों ने जबरन उसे कार में बैठाया और मौके से फरार हो गए। इस अपहरण की जानकारी ट्रैक्टर मालिक ने बिलासपुर से लौटकर राजकुमार के पिता बेनीराम को दी।

बेनीराम बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने जरहागांव थाने पहुंचे, लेकिन आरोप है कि वहां यह कहकर रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई कि पूरी जानकारी स्पष्ट नहीं है।

जब वे मायूस होकर घर लौटे, तो राजकुमार घर के बरामदे में उल्टियां करते हुए दर्द से कराहता मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

घटना के बाद से क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Exit mobile version