भालुओं के हमले में युवक घायल, फुटू तोड़ने जंगल की ओर गया था युवक

गरियाबंद। जिले में भालूओं के हमले में एक युवक घायल हो गया..जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है..बताया जा रहा है कि…युवक गुरुवार की सुबह जंगलों में फुटू लेने गया था..इसी दौरान उस पर तीन भालुओं ने हमला कर दिया…तभी युवक की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे…और भालुओं को मौके से भगाया..फिलहाल डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया है…

Exit mobile version