अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया. सूचना पर करंजी से NDRF टीम और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंची. और युवक की तलाश में जुट गई. शाम होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया. व्यक्ति का नाम रुदन केवट (35) है.
तेज बहाव में बहा युवक, गोताखोर की टीम मौके पर पहुंची, शाम होने की वजह से रोका गया रेस्क्यू ऑपरेशन
