देशी प्लेन शराब के साथ युवक पकड़ाया, लालबाग थाना पुलिस की कार्रवाई

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। जिले में चलाये जा रहे अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम के अभियान के तहत थाना लालबाग पुलिस ने ग्राग बरगा यात्री प्रतीक्षालय के पास बोरी में रखे अवैध रूप से शराब के साथ युवक को पकड़ा गया। पकड़ा गया आरोपी शहर के ग्रामीण वार्ड अटल आवास पेण्ड्री निवासी शेख रमजान पिता शेख रहीम जो बरगा मोड़ यात्री प्रतिक्षालय के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है, थभी सूचना पर रवाना टीम पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी शेख शराब के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे में सफेद रंग की बोरी को चेक करने पर 50 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 09 लीटर शराब जब तक की गई जिसकी कुल रकम कीमती 4000 है। इसके अलावा आप की कब्जे से ₹300 रुपये मिले है।

Exit mobile version