बच्चा चोरी के शक में युवक की बेरहमी से पिटाई, मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से छुड़वाया

गयानाथ@कोरबा। बच्चा चोर समझकर युवक को पीटने का मामला सामने आया है। युवक को खंभे से बांधकर लोगों ने उसकी पिटाई की है। लोगों ने युवक को इतनी बुरी तरह पीटा की वो अधमरा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक मामला दीपका थाना अंतर्गत रेलवे क्रॉसिंग के पास की घटना है। एक महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक बच्चे को बोरी में भरकर ले जा रहा था। तभी बच्चा चोर समझकर लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक के बेहोश होते तक लोगों ने उसकी पिटाई की। सूचना पर पुलिस की टीम डॉक्टर के साथ मौके पर पहुंची। युवक का नाम राम कुमार प्रजापति है। जो पेशे से कबाड़ी का काम करता है और वह नशे में भी था।  पुलिस ने लोगों की भीड़ से युवक को छुड़वाया और डॉक्टरी मुलायजा करवाया।

Exit mobile version