बिपत सारथी@गौरैला पेंड्रा मरवाही। गौरेला में पुलिस ने युवक कांग्रेसियों के द्वारा भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन के पुतला दहन को विफल कर दिया। दरअसल छत्तीसगढ़ के वासियों के अपमान को लेकर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन षर्मा के नेतृत्व में आज गौरेला के संजय चौक में नितिन नबीन का पुतला दहन किया जाना था और काफी संख्या में युवक कांग्र्रेसी नेता एकत्रित भी हुये और यहां नितिन नबीन सहित भाजपा नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी पर जब पुतला जलाने का प्रयास किया गया तो पुलिस ने युवा कांग्रेसियों ेसे पुतला छीन लिया और अपने साथ ले गये जबकि इस दौरान पुतला को झूमा झटकी का प्रयास भी किया गया। अंत में युवा कांग्रेसी नेता बिना पुतला दहन किये सिर्फ नारेबाजी करके वापस लौट गये।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी आज गौरेला में थे उन्होने कांग्रेस के पुतला दहन कार्यक्रमांे को गलत ठहराते हुये नितिन नबीन का बचाव भी किया और कहा प्रदेष की जनता में कांग्रेस के खिलाफ आका्रेष है और जनता कांग्रेस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है और उसके कारण ये अनावष्यक रूप से आंदोलन कर रहे है जोकि उचित नहीं है….