गरीबों को लगा बिजली का झटका, नए कनेक्शन पर 44% ज्यादा करना होगा पेमेंट?

लखनऊ


बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ा झटका लगा है. अगर प्रस्ताव स्वीकार हो जाता है तो उद्योगों और गरीबों को नए कनेक्शन पर ज्यादा पेमेंट करनी पड़ सकती है.इसके तहत अब गरीब ग्रामीणों को भी नया कनेक्शन लेने के लिए 44 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा. इसी प्रकार उद्योगों की दरों में भी 50 से 100 प्रतिशत से ज्यादा की तक वृद्धि प्रस्तावित है.

प्रस्ताव अगर स्वीकार होता है तो इससे गरीब उपभोक्ता ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं. उर्जा निगम ने मजदूरी मद की धनराशि 2 किलोवॉट तक के कनेक्शन पर 150 रुपये से बढ़ाकर 564 रुपये कर दिया गया है. जिसकी वजह से बीपीएल और छोटे घरेलू कनेक्शन लेने वालों को 44 प्रतिशत अधिक तक पेमेंट करना होगा.

मौजूदा स्थिति की बात करें तो 1 किलोवॉट के कनेक्शन पर GST के बिना 1032 रुपये लिए जाते थे. प्रस्तावित कीमत में अब  यह रेट 1486 रुपये हो गया है. वहीं स्मार्ट मीटर के सिंगल फेज कनेक्शन पर 3822 रुपये दिए जा रहे थे जो अब बढ़कर 6316 रुपये हो सकते हैं.

प्रतिभूति राशि में 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है. बढ़ी हुए रेट्स पर नियामक आयोग सभी पक्षों के बीच सुनवाई करेगा. इसके बाद ही अंतिम फैसला होगा. वहीं उपभोक्ता परिषद ने कहा है कि इस प्रस्ताव को लागू नहीं होने देंगे. परिषद के अध्यक्ष  अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि यह मुद्दा इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड रिव्यू पैनल की बैठक में उठाया जाएगा.

Exit mobile version