इस टिक से आप भी बनाए दही वड़ा….और खट्टी -मिठी चटनी के साथ करें ट्राई…बढ़ जाएगा स्वाद

दही वड़ा किसको पंसद नहीं होगा…अगर वड़ा मुलायम बन जाए तो स्वाद और बढ़ जाता है…हालांकि कुछ लोग दही वड़ा बनाने से जरूर बचते नजर आते हैं…ऐसा इसलिए कि…कभी वड़ा अंदर से काफी टाइट हो जाता है…जो कि पूरे स्वाद को खराब कर देता है…कुछ लोग इससे बचने के लिए वड़ा में सोडा डालकर फुलाने की कोशिश करते हैं, लेकिन फिर भी वो स्वाद नहीं आ पाता है। इसलिए आप हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आपके वड़ा एकदम फूले और मुलायम बनेंगे।

दही वड़ा बनाने की रेसिपी:
स्टेप 1- उड़द की दाल से बने दही वड़ा खाने में बहुत ज्यादा टेस्टी लगते हैं। इसके लिए करीब 1 कप उड़द की दाल को धो कर रातभर के लिए या फिर 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

स्टेप 2-अब दाल का पूरा पानी निकाल दें और साफ पानी से धो लें। मिक्सी में दाल को डालकर बारीक पीस लें। दही वड़ा बनाने के लिए दाल को थोड़ा गाढ़ा ही पीसना है। आप 2-3 चम्मच पानी डाल सकते हैं।

स्टेप 3-पिसी हुई दाल को किसी गहरे बाउल में निकाल लें और इसे चम्मच की मदद से या फिर बीटर की मदद से लगातार फेंटते रहें। दाल को तब तक फेंटना है जब तक कि ये पानी के ऊपर न तैरने लगे।

स्टेप 4-इसके लिए दाल को चेक कर लें। एक कटोरी में पानी लें और उसमें एक बूंद दाल के पेस्ट की डालकर देखें। अगर दाल पानी के ऊपर तैरने लगे तो समझ लें फेंटने का काम खत्म हुआ। अगर पानी में बैठ जाए तो और फेंटना पड़ेगा।

स्टेप 5-कड़ाही में तेल गर्म करें। फेंटी हुई दाल में जीरा, नमक और हरी मिर्च काटकर डाल दें। अब हाथ पर पानी लगाकर दाल में से करीब 1 बड़ा चम्मच दाल लें। अब इसे दोनों हाथों की उंगलियों की मदद से थोड़ा चपटा करते हुए गोल बनाकर तेल में डाल दें।

स्टेप 6-वड़ा को सुनहरा होने तक सेंक लें और फिर इन्हें तुरंत पानी में डालते जाएं। इससे वड़ा एकदम सॉफ्ट हो जाएंगे और पूरा तेल भी पानी में ही निकल जाएगा। सॉफ्ट होने पर वड़ा को पानी से निकाल लें और दही, इमली की मीठी चटनी और हरी चटनी डाल कर सर्व करें।

Exit mobile version