Beauty News: आंखों में काजल लगाने से आंखें खूबसूरत दिखती है. लेकिन कई बार गलत तरीके से काजल लगाने पर आंखों का काजल फैल जाता है. इससे बचने के आप ये ट्रिक्स अपना सकते हैं.
मेकअप करना हर किसी को पसंद होता है. ऐसे में अधिकतर लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती है. मेकअप करते वक्त लड़कियां लिप्स, आईब्रो सहित कई चीजों को हाइलाइट करती है, ताकि उनकी त्वचा दूर से ही खूबसूरत दिखें. मेकअप में आई लुक एक अहम रोल निभाता है. आई लुक की वजह से लड़कियां और खूबसूरत दिखने लगती है.
डार्क सर्कल्स को करें क्लियर
इससे बचने के लिए आपको काजल लगाने से पहले अपनी आंखों को अच्छे से साफ करना होगा. इसके बाद डार्क सर्कल्स को फाउंडेशन और कंसीलर की मदद से क्लियर करना होगा, ताकि काजल लगाने के बाद आपकी आंखों के आसपास की स्किन और ज्यादा काली ना दिखे और आपको काजल लगाने के बाद ऊपर से कुछ और लगाना ना पड़े, डार्क सर्कल्स को कवर करने के बाद आपको आंखों की वाटर लाइन पर हल्का काजल लगाना होगा.
काजल का इस्तेमाल
आप अगर अपनी आंखों को और ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आंखों की ऊपरी वाली वाटर लाइन पर काजल लगा सकती हैं. इससे आंखों में चमक देखने को मिलेगी. जब आप काजल लगाएं, तो आंखों के नीचे वाले हिस्से को खींचे उसके बाद काजल लगाएं. अगर आप ऊपरी वाली वाटर लाइन पर काजल लगाते हैं, तो उंगलियों से आंखों को ऊपर की तरफ खींचे, फिर काजल का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आपका काजल सही ढंग से लगेगा और फैलेगा भी नहीं. काजल लगाते वक्त सावधानी बरतें क्योंकि आंखों में काजल जानें से आंखों से संबंधित समस्याएं हो सकती है.