ऑपरेशन सिंदूर पर योगी का बयान: “कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं”, हज का दूसरा जत्था रवाना

नई दिल्ली। भारत की सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यात्रा की शुरुआत की और पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।

योगी ने कहा, “अगर कोई हमें छेड़ेगा, तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान की करतूतों का करारा जवाब था।” उन्होंने कहा कि “भारत की सेना दुश्मनों को जवाब देना जानती है। जो भारत की तरफ उंगली उठाएगा, उसके जनाजे में रोने वाला भी नहीं बचेगा।”

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हज यात्रियों का दूसरा जत्था मक्का के लिए रवाना हुआ। 7 और 12 मई को ऑपरेशन सिंदूर के चलते कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं, लेकिन अब से हज यात्रा फिर से शुरू हो गई है। पहली फ्लाइट अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए नई फ्लाइट्स शुरू करने का ऐलान किया है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। यह मुठभेड़ मंगलवार को हुई थी। इस दौरान आर्मी और BSF के कई जवान शहीद और घायल हुए। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई एयरबेस तबाह किए हैं। सेटेलाइट तस्वीरों में पाकिस्तान के सरगोधा, नूर खान, भोलारी और सुक्कुर एयरबेस को भारी नुकसान दिखाया गया है। सरकार ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। उनकी सुरक्षा में अब दो बुलेट प्रूफ गाड़ियां शामिल की गई हैं।

Exit mobile version