दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। (Yogesh tiwari )साल 2020 वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जीवित रहने का वर्ष बन गया है।
परंतु ऐसे विकट संघर्ष व कठिन वर्ष में मैं अपना कर्तव्य धर्म भूल जाऊं यह मेरे लिए मृत्यु से भी बड़ा दंड होगा।
इसलिए मैं अपने धर्म बहिनी मन ला रक्षाबंधन व तीजा,
पोला के यथा योग्य प्रणाम आशीर्वाद व स्नेह देते हुए मां चंडी से
(Yogesh tiwari )यही प्रार्थना करता हूं कि आप सभी को महामारी से बचाएं।
सभी कठिनाइयों से उबारें।
रक्षाबंधन भाई बहन के त्यौहार में मैं आप मन के बीच उपस्थित हो कर दुःख व कठिनाई की घड़ी में सहभागी बनना
चाहता हूं।
chhattisgarh: प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विद्याचरण शुक्ल की जंयती पर निगम मुख्यालय में आयोजन, पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष ने कहा-सर्वांगीण क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया
(Yogesh tiwari )पर महामारी का यही मूल मंत्र कि हम सभी अपने-अपने घरों में ही सुरक्षित रहें।
इसका पालन ही उचित होगा। ऐसी परिस्थिति में मैं बहिनी मन के प्यार और आशीर्वाद से वंचित नहीं होना चाहता।
इसलिए नेवनारा के मेरे घर के पते मां चंडी आश्रम के पते या रायपुर के पते पर अपन आशीर्वाद स्नेह व प्यार के सूत्र
रक्षा सूत्र राखी ला मोला भेज सकता हौ।
मोर वादा है कि ये भाई जिसे विगत वर्षों में बहुत प्यार मिला अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेगा।
आवश्यकता पड़ने पर हमेशा आप मन के बीच मे होगा।