रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, धमतरी और गरियाबंद शामिल हैं। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तेज हवाओं की भी चेतावनी दी है और लोगों से खुले में रहने से बचने का आग्रह किया है।
प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहेगा। अगले चार दिन तक बारिश की एक्टिविटी में कमी रहेगी। इस वजह से गर्मी और उमस बढ़ जाएगी। रायपुर में तीन दिन के ब्रेक के बाद शुक्रवार सुबह कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई, लेकिन बाद में धूप निकलने से गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश हो सकती हैं।
पिछले 24 घंटों में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कोरिया जिले के सोनहत में सबसे ज्यादा 86.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1061 मिमी बारिश हुई है। बलरामपुर में 1470.4 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 55% अधिक है। बेमेतरा में 491.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 50% कम है। अन्य जिलों में वर्षा सामान्य के आसपास रही।