लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दुनिया की सबसे तेज क्रूज मिसाइल BrahMos-NG का प्रोडक्शन 2026 से शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही भारत की मिसाइल निर्माण क्षमता दोगुनी हो जाएगी. यह अगली पीढ़ी की ब्रह्मोस मिसाइल है. जो हल्की, तेज और ज्यादा घातक होगी. लखनऊ में इस मिसाइल का प्रोडक्शन पहली बार होगा.
लखनऊ में तेजी से ब्रह्मोस मिसाइल के प्रोडक्शन प्लांट का काम शुरू हो चुका है. उम्मीद है कि इसे बनकर तैयार होने में दो साल लगेंगे. इसके बाद 2026 से 2027 के बीच ब्रह्मोस-NG मिसाइल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. यह हल्की, तेज और ज्यादा घातक मिसाइल है. BrahMos-NG मिसाइल अभी अंडर डेवलपमेंट है. यह मिसाइल अपने पुराने वर्जन से तेज, हल्की और ज्यादा घातक है. लखनऊ से मिसाइल बनने का फायदा देश के रक्षा उद्योग को होगा. साथ ही दुनियाभर के देश इस मिसाइल को खरीदने की डिमांड करेंगे. ऐसे में अपनी और दुनिया की जरूरतों को पूरा करने के लिए लखनऊ का ब्रह्मोस प्रोडक्शन प्लांट बेहद कारगर साबित होगा.