पुष्पा स्टाइल में लकड़ी तस्करी, रायगढ़ में वन विभाग ने पकड़ा

रायगढ़। पुष्पा फिल्म की तर्ज पर रात के अंधेरे में अवैध लकड़ी की तस्करी होने जा रही थी, लेकिन वन विभाग ने समय रहते बड़ी कार्रवाई की। बीती रात लगभग 10 बजे घरघोड़ा वन अमला को मुखबिर से सूचना मिली कि भेंड्रा रोड पर कई ट्रक खड़े हैं और उनमें अवैध लकड़ी लोड की जा रही है।

सूचना मिलते ही वनकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया और मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जांच के दौरान पाया गया कि 18 चक्का ट्रक में सराई लकड़ी लोड थी और उसके आसपास खैर और सराई की लकड़ी बिखरी हुई थी। वन अमला ने तुरंत ट्रक को जब्त किया और ड्राइवर को पकड़ा। इस कार्रवाई से वन विभाग ने अवैध लकड़ी तस्करी पर नकेल कसने का बड़ा कदम उठाया है।

Exit mobile version